Train Reservation chart : आप भी करते हैं ट्रेन से सफर? रेलवे ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब इतने घंटे पहले फाइनल होगा रिजर्वेशन चार्ट
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन रिजर्वेशन चार्ट फाइनल करने के समय में बड़ा बदलाव किया है। अब यात्रियों को पहले ही यह जानकारी मिल जाएगी कि उनका टिकट कन्फर्म है या वेटिंग में, जिससे आखिरी वक्त की परेशानी और बेवजह स्टेशन जाने की दिक्कत कम होगी।
Train Reservation chart / Image Source : IBC24
- रेलवे ने ट्रेन रिजर्वेशन चार्ट फाइनल करने का समय बदला
- अब यात्रियों को 10 घंटे पहले पता चलेगा टिकट कन्फर्म या वेटिंग स्टेटस
- RAC टिकट वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा
Train Reservation chart रेलवे बोर्ड ने रिजर्वेशन चार्ट की टाइमिंग से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है। अब ट्रेनों में सफर करने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलने वाली है। पहले रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के रवाना होने से केवल चार घंटे पहले तैयार होता था लेकिन यात्रियों की समस्या को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने चार्ट तैयार करने के समय में बदलाव किया है। अब किसी भी ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट कम से कम 10 घंटे पहले फाइनल कर दिया जाएगा।
अब कितने घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट?
Train Reservation chart रेल अधिकारियों का कहना है कि इस बदलाव से यात्रियों को अपनी टिकट के कन्फर्म या वेटिंग स्टेटस की जानकारी पहले ही मिल जाएगी। इससे यात्री समय रहते यह फैसला कर सकेंगे कि उन्हें सफर करना है या नहीं। नए नियम के मुताबिक, जो ट्रेनें सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच चलती हैं, उनका पहला रिजर्वेशन चार्ट पिछली शाम 8 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा, जबकि पहले यह समय शाम 9 बजे था। वहीं, जो ट्रेनें दोपहर 2 बजे के बाद और अगली सुबह 5 बजे से पहले चलती हैं, उनके लिए चार्ट ट्रेन खुलने से कम से कम 10 घंटे पहले बना दिया जाएगा। पहले यह अवधि 8 घंटे की थी।
Train Reservation chart रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि इस बदलाव की जानकारी रेलवे की आईटी यूनिट क्रिस को दे दी गई है और इसे फेज वाइज तरीके से लागू किया जाएगा। इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा वेटिंग और RAC टिकट वाले यात्रियों को होगा। ट्रेन चाहे किसी भी समय चले, यात्रियों को अब आखिरी वक्त तक चार्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- T20 World Cup 2026: T20 वर्ल्ड कप से पहले चौंकाने वाला फैसला! 42 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी गई कप्तानी, सिर्फ इतने मैच खेले…
- Insurance Policy News: सरकार के इस फैसले से इंश्योरेंस सेक्टर में बड़ा बदलाव! विदेशी निवेश को मिली मंजूरी, जानिए अब कैसे कर पाएंगे क्लेम?
- Homebound In Oscar 2026: ऑस्कर की लिस्ट में भारत ने मचाया तहलका! 15 फिल्मों समेत करण जौहर की इस फिल्म की धमाकेदार एंट्री, भावुक पोस्ट कर जताया आभार!

Facebook



