इंडिगो ने गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर 31 उड़ानें रद्द कीं, पर्यटकों की संख्या में गिरावट की आशंका
इंडिगो ने गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर 31 उड़ानें रद्द कीं, पर्यटकों की संख्या में गिरावट की आशंका
पणजी, पांच दिसंबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे से दोपहर तक 31 घरेलू उड़ानें रद्द कर दीं जिससे इसका परिचालन शुक्रवार को भी बाधित रहा।
उड़ानों के रद्द होने की घटनाओं के बीच भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की नवीनतम स्थिति की जांच कर लें।
दक्षिण गोवा में डाबोलिम हवाई अड्डे का संचालन करने वाले एएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक इंडिगो की 31 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि केवल सात विमान ही उड़ान भर सके।
अधिकारी ने बताया कि शाम तक रद्द उड़ानों की संख्या में वृद्धि होगी और यात्रियों को फिर से बुकिंग की सुविधा प्रदान कराने के लिए निजी एयरलाइन के साथ अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।
रद्द की गई उड़ानें बेंगलुरु, सूरत, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, दिल्ली, इंदौर, मुंबई और भोपाल सहित कई गंतव्यों के लिए रवाना होने वाली थीं।
हवाई अड्डे के एक बयान में कहा गया है, ‘इंडिगो ने पिछले दो दिनों में अपने नेटवर्क में महत्वपूर्ण व्यवधानों की सूचना दी है, जिससे यात्रियों को देरी और असुविधा हुई है।’
एयरलाइन ने कहा कि मामूली तकनीकी गड़बड़ियों, सर्दियों से जुड़ी मौसम संबंधी समस्याओं, हवाई यातायात में बढ़ती भीड़ और अद्यतन ‘क्रू रोस्टरिंग’ मानदंड जैसी अप्रत्याशित परिचालन चुनौतियों के कारण उसका उड़ान कार्यक्रम प्रभावित हुआ है। स्थिरता बहाल करने के लिए इंडिगो ने अगले 48 घंटों के लिए निर्धारित समय-सारिणी समायोजन शुरू किया है और परिचालन को सामान्य बनाने तथा समय की पाबंदी में सुधार के लिए लगातार काम कर रही है।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश

Facebook



