इंडिगो ने कोलकाता हवाई अड्डे पर 41 उड़ानें रद्द कीं

इंडिगो ने कोलकाता हवाई अड्डे पर 41 उड़ानें रद्द कीं

इंडिगो ने कोलकाता हवाई अड्डे पर 41 उड़ानें रद्द कीं
Modified Date: December 6, 2025 / 08:38 pm IST
Published Date: December 6, 2025 8:38 pm IST

कोलकाता, छह दिसंबर (भाषा) विमानन कंपनी इंडिगो ने शनिवार को यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 41 उड़ानें रद्द कर दीं।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि 41 उड़ानों में से 21 विभिन्न गंतव्यों से आने वाली थीं।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कोलकाता हवाई अड्डे पर 73 उड़ानें विभिन्न गंतव्यों से पहुंचनी थीं और 102 उड़ानों का रवाना होना निर्धारित था।

 ⁠

शुक्रवार को इंडिगो ने कोलकाता हवाई अड्डे से 47 उड़ानें (आगमन और प्रस्थान) रद्द कर दी थीं।

इंडिगो के उड़ान परिचालन में कम से कम पिछले पांच दिनों से काफी बाधा आ रही है, जिससे बड़ी संख्या में उड़ान रद्द और विलंबित हो रही हैं।

शनिवार को देश की सबसे बड़ी एयरलाइन ने 400 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं, जबकि शुक्रवार को रद्द उड़ानों की संख्या 1,000 से अधिक थी।

भाषा

शफीक पारुल

पारुल


लेखक के बारे में