बेंगलुरु से मुंबई और दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ानें आधी रात तक रद्द, यात्री फंसे
बेंगलुरु से मुंबई और दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ानें आधी रात तक रद्द, यात्री फंसे
बेंगलुरु, पांच दिसंबर (भाषा) केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करने वाले ‘बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ ने शुक्रवार को यात्रियों को सूचित किया कि बेंगलुरु से मुंबई और दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ानें पांच दिसंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक के लिए रद्द कर दी गयी हैं।
इन उड़ानों के रद्द होने से कई यात्री फंस गये।
पटना में अपने भाई की सगाई में शामिल होने जा रही एक महिला हवाई अड्डे पर अपने शिशु को संभाले हुए थी। एक अन्य यात्री अपने पिता की अस्थियों से भरा कलश लिए हरिद्वार पहुंचने का इंतजार कर रहा था और सबरीमला जा रहे भगवान अयप्पा के भक्त उड़ानों के रद्दे हो जाने से खासे परेशान दिखाई दिये।
‘बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ ने एक यात्री परामर्श में बताया कि अन्य गंतव्यों की इंडिगो की उड़ानों के लिए यात्रियों को हवाई अड्डे पहुंचने से पहले विमानन कंपनी से नवीनतम स्थिति की पुष्टि कर लेनी चाहिए।
‘एक्स’ पर जारी परामर्श में बताया गया, “हमारी मौके पर मौजूद टीमें इंडिगो और सभी परिचालन भागीदारों के साथ सक्रिय रूप से समन्वय कर रही हैं ताकि असुविधा को कम किया जा सके और इस व्यवधान के दौरान यात्रियों की सहायता की जा सके। हम आपके समन्वय और सहयोग के लिए आभारी हैं।”
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश

Facebook



