नाबालिग बेटी को पीटने और बिजली का करंट देने के आरोप में निरीक्षक गिरफ्तार |

नाबालिग बेटी को पीटने और बिजली का करंट देने के आरोप में निरीक्षक गिरफ्तार

नाबालिग बेटी को पीटने और बिजली का करंट देने के आरोप में निरीक्षक गिरफ्तार

:   Modified Date:  January 25, 2023 / 10:23 PM IST, Published Date : January 25, 2023/10:23 pm IST

फरीदाबाद, 25 जनवरी (भाषा) अपनी नौ साल की बेटी को पीटने और बिजली का करंट देकर प्रताडि़त करने के आरोपी निरीक्षक (सीमा शुल्क विभाग) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी वीरेंद्र खत्री ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बच्ची का कहना है कि वह अपने पिता के साथ रहना नहीं चाहती क्योंकि उसके पिता ने बिजली का करंट देकर उसे मारने का भी प्रयास किया। फरीदाबाद चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला कार्डिनेटर सुनीता देवी की शिकायत पर यह मामला सेक्टर-31 थाने में दर्ज हुआ था। सुनीता देवी ने बताया कि आरोपी पिता बिहार के जिला सीतामढ़ी का रहने वाला है और वहीं पर निरीक्षक के पद पर तैनात है। उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ कुछ दिन पहले सेक्टर-31 में रिश्तेदारी में आए हैं। सुनीा ने बताया कि आरोपी अपनी नौ साल की बेटी को अनुशासन में रखना चाहता है और जरा सी भी गलती करने पर बच्ची को बुरी तरह पीटता है। आरोप है कि वह बच्ची से तीन साल से मारपीट कर रहा था और अक्सर गंदे शब्दों का प्रयोग करता था। भाषा सं.

संतोषसंतोषसंतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)