सिद्धरमैया और शिवकुमार से संबंधित ‘फर्जी’ वीडियो बनाने को लेकर इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता पर मामला दर्ज

सिद्धरमैया और शिवकुमार से संबंधित ‘फर्जी’ वीडियो बनाने को लेकर इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता पर मामला दर्ज

सिद्धरमैया और शिवकुमार से संबंधित ‘फर्जी’ वीडियो बनाने को लेकर इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता पर मामला दर्ज
Modified Date: November 8, 2025 / 02:56 pm IST
Published Date: November 8, 2025 2:56 pm IST

बेंगलुरु, आठ नवंबर (भाषा) कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तकनीक का उपयोग कर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार का फर्जी वीडियो बनाने के आरोप में बेंगलुरु पुलिस ने एक इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

संबंधित वीडियो में शिवकुमार को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को धक्का देते हुए दिखाया गया है।

अधिवक्ता दीपू सी आर द्वारा शुक्रवार को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उन्हें ‘कन्नड़ चित्रांगा’ नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया वीडियो मिला।

 ⁠

शिकायत के अनुसार, इस फर्जी वीडियो को सोशल मीडिया मंच पर ब्रेकिंग न्यूज के रूप में प्रसारित किया जा रहा है। इसे कथित तौर पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता उपकरणों का उपयोग करके बनाया गया है। इसमें शिवकुमार को सिद्धरमैया को धक्का देते हुए दिखाया गया है।

शिकायतकर्ता ने रेखांकित किया कि एआई द्वारा बनाए गए इस फर्जी वीडियो को ‘‘शिवकुमार ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को धक्का दिया और वह गिर गए’’, ‘‘यह वाकया बैठक के दौरान हुआ’’, और ‘‘गुस्साए डीकेएस ने मुख्यमंत्री को धक्का दिया’’ जैसे बयानों के साथ साझा किया गया।

प्राथमिकी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि यह वीडियो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों की प्रतिष्ठा को धूमिल करने तथा जनता के बीच उनके बारे में ‘‘नकारात्मक धारणा’’ बनाने के इरादे से बनाया एवं साझा किया गया।

शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि इस तरह की सामग्री समाज में अशांति पैदा कर सकती है और राज्य सरकार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकती है।

अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के आधार पर, सदाशिवनगर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 192 (दंगा करने के इरादे से जानबूझकर उकसाना), 336(4) (जालसाजी), और 353 (सार्वजनिक उपद्रव फैलाने वाले बयान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस ने कहा कि मामले में जांच जारी है।

भाषा प्रचेता नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में