मंगलुरु में चौबीस घंटों में पुलों की सुरक्षा संबंधी रिपोर्ट देने के निर्देश

मंगलुरु में चौबीस घंटों में पुलों की सुरक्षा संबंधी रिपोर्ट देने के निर्देश

  •  
  • Publish Date - August 11, 2024 / 01:04 AM IST,
    Updated On - August 11, 2024 / 01:04 AM IST

मंगलुरु, 10 अगस्त (भाषा) भारी वर्षा से कर्नाटक के तटीय इलाकों में लगातार जारी भूस्खलन की घटनाओं के बीच, दक्षिण कन्नड़ जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित पुलों की स्थिति एवं उनकी सुरक्षा के संबंध में अपनी रिपोर्ट न पेश करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जिलाधिकारी मुल्लई मुहिलन ने सभी संबद्ध अधिकारियों को इस संबंध में अगले चौबीस घंटों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये हैं।

जिलाधिकारी कार्यालय में सड़क और पुल सुरक्षा को लेकर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने दोनों विभागों की ‘‘लापरवाही पर’’ नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग और जिला मुख्य सड़कों पर स्थित पुलों की सुरक्षा रिपोर्ट देने के लिए पहले ही निर्देश दिए गए थे लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग ने अभी तक इस संबंध में अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है।

भाषा इन्दु सिम्मी

सिम्मी