जुबिन मौत मामले की जांच लगभग पूरी, 12 दिसंबर को दाखिल होगा आरोप पत्र : असम पुलिस
जुबिन मौत मामले की जांच लगभग पूरी, 12 दिसंबर को दाखिल होगा आरोप पत्र : असम पुलिस
गुवाहाटी, छह दिसंबर (भाषा) गायक जुबिन गर्ग की मौत की जांच लगभग पूरी हो गई है और 12 दिसंबर को आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय संदिग्ध परिस्थितियों मृत्यु हो गई थी।
आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के विशेष पुलिस महानिदेशक मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जांच लगभग पूरी हो चुकी है। आरोप पत्र में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।’’
जुबिन मौत मामले की जांच कर रहे विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) का नेतृत्व कर रहे गुप्ता ने कहा कि अब तक सात गिरफ्तारियां की गई हैं और 300 से अधिक गवाहों से पूछताछ की गई है।
उन्होंने विस्तृत ब्योरा देने से इनकार करते हुए कहा कि आरोप पत्र दाखिल होने के बाद ही अधिक जानकारी प्रदान की जा सकेगी।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश

Facebook



