IPS Transfer News: IPS अफसरों का तबादला, बदले गए कई जिलों के एसपी, जानिए अब किसे-कहां मिली कमान
IPS अफसरों का तबादला, बदले गए कई जिलों के एसपी, IPS officers transferred, SPs of several districts replaced
IPS Transfer News. Image Source- IBC24
चंडीगढ़। IPS Transfer News: पंजाब सरकार ने एक बार फिर अपने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने पांच आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से अपने नए पदों का कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
आदेश के मुताबिक श्री मुक्तसर साहिब के एसएसपी अखिल चौधरी को उनके वर्तमान पद से स्थानांतरित करते हुए एआईजी एडमिन, एएनटीएफ मोहाली नियुक्त किया गया है। बटाला के एसएसपी सोहेल क़ासिम मीर को अमृतसर ग्रामीण का नया एसएसपी बनाया गया है। वहीं एसबीएस नगर के एसएसपी डॉ. मेहताब सिंह को बटाला की कमान सौंपी गई है।
IPS Transfer News: इसके साथ ही जॉइंट डायरेक्टर क्राइम, विजिलेंस ब्यूरो मोहाली के पद पर तैनात आईपीएस तुषार गुप्ता को एसबीएस नगर का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। सरकार ने एआईजी इंटेलिजेंस, मोहाली अभिमन्यु राणा को श्री मुक्तसर साहिब का एसएसपी बना दिया है।
- 2025 का सबसे बड़ा डिजिटल सस्पेंस खत्म! इन ऐप्स ने मारी बाजी, गूगल प्ले की लिस्ट देख रह जाएंगे दंग!
- Wedding viral video: जयमाला से पहले आ धमकी महिला, दूल्हे की स्टेज पर खोली पोल, ढोल नगाड़े बंद..घराती सन्न
- School Winter Vacation 2025: शीतकालीन छुट्टी का ऐलान, लगातार इतने दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, स्टूडेंट्स के साथ शिक्षकों की भी हो गई मौज

Facebook



