IPS Transfer News: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एक साथ बदले गए 21 जिलों के एसपी, इन अधिकारियों का भी ट्रांसफर आदेश जारी
पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एक साथ बदले गए 21 जिलों के एसपी, IPS Transfer News: Odisha government issued transfer orders of 55 IPS officers
IPS Transfer News
भुवनेश्वर: IPS Transfer News ओडिशा सरकार ने रविवार को राज्य के पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए 21 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) समेत 55 से अधिक भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।
IPS Transfer News अधिसूचना के अनुसार, 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ए.के. राय को डीजी (जेल एवं सुधार सेवाएं) नियुक्त किया गया, जबकि 1993 बैच के विनयतोष मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध शाखा) बनाया गया। इसके अनुसार, आरपी कोचे को खुफिया विभाग का नया निदेशक बनाया गया, अरुण बोथरा को एडीजी (रेलवे और तटीय सुरक्षा) और सौम्येंद्र कुमार प्रियदर्शी को नया एडीजी (आधुनिकीकरण) नियुक्त किया गया।
Read More : Simple Unique Rangoli Designs: शारदीय नवरात्रि घर के मुख्य द्वार पर बनाए आसान रंगोली, हर कोई करेगा तारीफ
एक अन्य अधिसूचना में सरकार ने कहा कि उसने पिनाक मिश्रा को भुवनेश्वर का नया पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) नियुक्त किया है।

Facebook



