बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुए हमले के विरोध में इस्कॉन के सदस्यों ने दिल्ली में किया प्रदर्शन |

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुए हमले के विरोध में इस्कॉन के सदस्यों ने दिल्ली में किया प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुए हमले के विरोध में इस्कॉन के सदस्यों ने दिल्ली में किया प्रदर्शन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : October 23, 2021/8:08 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों और मंदिरों पर हो रहे हमलों के विरोध में इस्कॉन के श्रद्धालुओं ने शनिवार को यहां जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया तथा न्याय की मांग की। गत सप्ताह, बांग्लादेश में कई दुर्गा पूजा पंडालों, हिन्दू मंदिरों और घरों पर हमले हुए और तोड़फोड़ की गई।

नोआखली में स्थित इस्कॉन केंद्र पर भी हमला हुआ तथा हिंसा में कई लोग मारे गए। प्रदर्शनकारियों ने पड़ोसी देश के अल्पसंख्यकों के लिए न्याय की मांग की। उन्होंने भजन गाते हुए तख्तियां दिखाईं जिनपर लिखा था- ‘बांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा करो’, ‘हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों को न्याय मिले।’

इस्कॉन दिल्ली की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के विरुद्ध “जघन्य अपराध” बंद होना चाहिए। बयान में कहा गया, “बांग्लादेश में इस्कॉन के सदस्यों समेत हिंदू अल्पसंख्यकों पर हाल में हुए हमले से हिंदू समुदाय स्तब्ध है। हमें बांग्लादेश की सरकार पर पूरा भरोसा है कि वह अल्पसंख्यकों की दीर्घकालिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगी।”

बयान में कहा गया कि इस्कॉन बांग्लादेश सरकार से अनुरोध करता है कि हमलों के लिए जिम्मेदार दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।

भाषा यश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers