इस्कॉन की बेंगलुरु शाखा एक लाख ‘भगवद्गीता’ वितरित करेगी

इस्कॉन की बेंगलुरु शाखा एक लाख 'भगवद्गीता' वितरित करेगी

  •  
  • Publish Date - November 28, 2022 / 07:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

बेंगलुरू, 28 नवंबर (भाषा) बेंगलुरु के इस्कॉन मंदिरों के समूह ने महीने भर चलने वाले ‘गीता दान यज्ञ’ के दौरान धार्मिक ग्रंथ भगवद्गीता की एक लाख प्रतियां बांटने का लक्ष्य रखा है। इस्कॉन-बेंगलुरु ने सोमवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

‘गीता दान यज्ञ’ कार्यक्रम का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिसंबर को करेंगे।

इस्कॉन-बेंगलुरु के बयान के मुताबिक इस दौरान भगवद्गीता पर आधारित संगोष्ठी और दार्शनिक चर्चाएं भी आयोजित की जाएंगी।

‘गीता जयंती’ के अवसर पर उद्घाटन समारोह यहां वसंतपुरा स्थित इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस) श्री राजाधिराज गोविंदा मंदिर में आयोजित किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और मंत्री आर अशोक और के सुधाकर के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा भी मौजूद रहेंगे।

मंदिर परिसर में बच्चों और वयस्कों के विभिन्न समूह गीता के 700 श्लोकों का उच्चारण करेंगे। भक्ति गीतों के प्रसिद्ध गायक विद्याभूषण द्वारा भगवद्गीता पाठ की एक मल्टीमीडिया वीडियो प्रस्तुति, छह भाषाओं में इसके अनुवाद के साथ जारी की जाएगी।

भाषा रवि कांत माधव

माधव