इजराइली दूतावास, आईआईटी-दिल्ली ने महिला उद्यमियों के लिए छह सप्ताह का परामर्श कार्यक्रम किया

इजराइली दूतावास, आईआईटी-दिल्ली ने महिला उद्यमियों के लिए छह सप्ताह का परामर्श कार्यक्रम किया

  •  
  • Publish Date - May 2, 2022 / 06:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) भारत स्थित इजराइली दूतावास ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-दिल्ली और डब्ल्यूईई फाउंडेशन के साथ मिलकर महिला उद्यमियों के वास्ते छह सप्ताह के परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया।

डब्ल्यूईई फाउंडेशन से 26 महिला उद्यमियों का चयन किया गया और उन्हें विभिन्न विषयों पर परामर्श दिया गया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा, ‘उत्कृष्ट महिला उद्यमियों के समूह से मिलकर बहुत अच्छा लगा। मैं उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं। यह परियोजना भारत और इजराइल के बीच 30 साल के राजनयिक संबंधों के क्रम में विशेष पहलों की एक श्रृंखला है।’

उद्यमियों को प्रसिद्ध इजराइली सलाहकार नवा स्वेर्स्की द्वारा परामर्श दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘मैं इन विशेष महिलाओं का मार्गदर्शन करने में खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं, जिनके पास अद्वितीय और अग्रणी सोच तथा उद्यमिता के लिए एक शानदार जुनून है। वे पहले ही बहुत कुछ हासिल कर चुकी हैं और मुझे यकीन है कि वे अच्छे बदलाव के लिए नेतृत्व करना जारी रखेंगी।’

भाषा नेत्रपाल उमा

उमा