इसरो की एक और बड़ी सफलता, जीसेट-29 लॉन्च, अंतरिक्ष से होगी देश की निगरानी

इसरो की एक और बड़ी सफलता, जीसेट-29 लॉन्च, अंतरिक्ष से होगी देश की निगरानी

  •  
  • Publish Date - November 15, 2018 / 03:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नई दिल्ली। इसरो ने अंतरिक्ष में सफलता का एक और परचम लहराया है। 14 नवंबर को तमिलनाडु के श्रीहरिकोटा से संचार उपग्रह जीसेट-29 को 5 बजकर 8 मिनट पर सफल प्रक्षेपण किया है। अंतरिक्ष में भारत के लिए यह एक और बड़ी सफलता है। 3,423 किग्रा वजन वाले उपग्रह को प्रक्षेपण यान जीएसएलवी-एम-के3-डी2 के जरिए श्रीहरिकोटा रेंज स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के लांच पैड से प्रक्षेपित किया गया।

यह पृथ्वी से लगभग 36 हजार किमी दूर जियो स्टेशनरी ऑर्बिट में स्थापित हो जाएगा यह भारत के दूरगामी इलाकों में भी हाई-स्पीड डाटा ट्रांसफर करने में मदद करेगा। लॉन्च होने के बाद यह आगामी 10 वर्षों तक काम करता रहेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जीसेट-29 बहुत महत्तवपूर्ण सेटेलाइट है, इसका निर्माण भारत में किया गया है। यह सेटेलाइट पूरे समय भारत के ऊपर रहेगा और जैसे-जैसे धरती घूमेगी वैसे-वैसे यह सेटेलाइट भी घूमता रहेगा। यह एक कम्युनिकेशन सेटेलाइट है इसकी लांचिंग के बाद हम इसकी बदौलत जम्मू कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट पर निगरानी रखने में ज्यादा मददगार होगा।

इस सेटेलाइट में कैमरे की क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन है जो कि पुराने सेटेलाइट्स से कहीं बेहतर है हम इसकी मदद से कहां क्या गतिविधि हो रही है इस पर तो नजर रख सकेंगे लेकिन हम इसकी मदद से किसी गाड़ी की नंबर प्लेट वैगरह नहीं देख पाएंगे।