चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईटीडीसी का आयुष मंत्रालय से समझौता |

चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईटीडीसी का आयुष मंत्रालय से समझौता

चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईटीडीसी का आयुष मंत्रालय से समझौता

:   Modified Date:  January 24, 2023 / 05:09 PM IST, Published Date : January 24, 2023/5:09 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) ने आयुर्वेद और चिकित्सा की अन्य परंपरागत प्रणालियों के क्षेत्र में चिकित्सा पर्यटन या स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय के साथ समझौता किया है।

एक बयान के मुताबिक इस समझौते के तहत आईटीडीसी ‘हील इन इंडिया-आयुर्वेद, योग और भारतीय परंपरागत चिकित्सा प्रणाली में स्वास्थ्य पर्यटन’ को प्रोत्साहित करेगा।

आईटीडीसी के बयान में कहा गया कि वह आयुष एवं पर्यटन मंत्रालय की सलाह से देश को चिकित्सकीय लिहाज से मूल्यवान यात्रा (मेडिकल वैल्यू ट्रैवल) के क्षेत्र में दुनिया का अव्वल गंतव्य बनायेगा।

‘मेडिकल वैल्यू ट्रैवल’ को स्वास्थ्य पर्यटन या चिकित्सा पर्यटन के रूप में भी जाना जाता है। चिकित्सा पर्यटन को उस यात्रा के रूप में परिभाषित किया जाता है जिसका मकसद चिकित्सकीय सहायता से स्वास्थ्य सुधार और स्वास्थ्य का रख-रखाव है।

समझौता ज्ञापन के तहत आईटीडीसी उसके द्वारा संचालित होटलों में आयुर्वेद और योग केंद्र स्थापित करने की संभावना तलाशेगा।

यह समझौता आयुष मंत्रालय के विशेष सचिव प्रमोद कुमार पाठक, निदेशक एसआरके विद्यार्थी और वाणिज्य एवं मार्केटिंग निदेशक पीयूष तिवारी की उपस्थिति में हुआ।

भाषा संतोष वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)