सरकार की जिम्मेदारी है दिल्ली विस्फोट के दोषियों को सजा दिलाना : माकपा

सरकार की जिम्मेदारी है दिल्ली विस्फोट के दोषियों को सजा दिलाना : माकपा

सरकार की जिम्मेदारी है दिल्ली विस्फोट के दोषियों को सजा दिलाना  : माकपा
Modified Date: November 11, 2025 / 04:09 pm IST
Published Date: November 11, 2025 4:09 pm IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्टी पार्टी (माकपा) के पोलित ब्यूरो ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के पड़ोसी इलाके से भारी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी एक संगठित नेटवर्क की संलिप्तता का संकेत देती है। विस्फोटकों की इस बरामदगी को लाल किले के पास हुए विस्फोट से जोड़ा गया है।

राष्ट्रीय राजधानी में हुए विस्फोट की निंदा करते हुए पार्टी ने इस बात पर जोर दिया कि अपराधियों को सजा दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है।

उसने लोगों से सतर्क रहने, किसी भी उकसावे में आए बिना शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की।

 ⁠

माकपा ने कहा, ‘‘यह जानकर बहुत दुख हुआ कि दिल्ली के आसपास के इलाकों में भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार पाए गए हैं, जिन्हें अब हमले से जोड़ा जा रहा है।’’

पार्टी ने कहा, ‘‘इससे एक संगठित नेटवर्क की संलिप्तता का संकेत मिलता है। इसे उजागर करना और सभी अपराधियों को सजा दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है।’’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार शाम लाल किले के पास हुए विस्फोट के मद्देनजर मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। इस विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गयी है।

भाषा

गोला पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में