जयपुर: शिक्षण संस्थान परिसर में दिखा तेंदुए का शावक
जयपुर: शिक्षण संस्थान परिसर में दिखा तेंदुए का शावक
जयपुर, नौ दिसंबर (भाषा) जयपुर के मालवीय नगर इलाके में स्थित एक शिक्षण संस्थान में उस समय दहशत फैल गई जब तेंदुए एक शावक को वहां घूमते देखा गया।
अधिकारियों ने बताया कि मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी) परिसर के विवेकानंद व्याख्यान भवन के पास तेंदुए का शावक देखा गया।
जानकारी मिलने पर विद्यार्थियों को उनके कमरों में रहने को कहा गया। वन अधिकारियों के अनुसार शावक को सबसे पहले सुरक्षाकर्मियों ने देखा। सूचना मिलने पर वनकर्मी पहुंचे और पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।
शावक को छात्रावास के पास एक भवन में पाया गया। वन्यजीव संरक्षक डॉ. अरविंद माथुर ने कहा कि शावक को पहले जाल में फंसाया गया और फिर सुरक्षित तरीके से काबू में रखने के लिए उसे ‘ट्रैंक्विलाइज‘ (बेहोश करना) किया गया।
उन्होंने कहा, ‘शावक को आमागढ़ वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया।’’ उल्लेखनीय है कि हाल ही में जयपुर के अनेक आवासीय इलाकों में तेंदुए घूमते देखे गए हैं।
रविवार को सीसीटीवी फुटेज में बजाज नगर के पास अनीता कॉलोनी और एजी कॉलोनी में एक तेंदुआ देखा गया था।
भाषा पृथ्वी
संतोष
संतोष

Facebook



