जयपुर : निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत में दरार आने से लोगों में दहशत
जयपुर : निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत में दरार आने से लोगों में दहशत
जयपुर, छह दिसंबर (भाषा) राजस्थान की राजधानी जयपुर के मालवीय नगर में बन रही एक बहुमंजिला इमारत में शनिवार को अचानक बड़ी-बड़ी दरारें आ गईं जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।
यह जानकारी मिलने पर नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक इमारत के भूमिगत तल में मिट्टी के कटाव की वजह से पूरी इमारत में दरारें आ गईं। अधिकारियों ने तुरंत आस-पास के भवनों को खाली करा दिया और इलाके की घेराबंदी कर दी। पास की सड़क पर यातायात का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया।
अधिकारियों ने कहा, ‘इमारत के ढांचे को सहारा देने और उसे गिरने से बचाने के लिए दो क्रेन लगाई गईं।’
जेडीए और नगर निगम की टीमें इमारत के ढांचे का परीक्षण करेंगी और अगर जरूरत पड़ी, तो इमारत को गिराया भी जा सकता है।
भाषा
पृथ्वी रवि कांत

Facebook



