जयशंकर ने विदेश मामलों पर संसदीय सलाहकार समिति की अध्यक्षता की |

जयशंकर ने विदेश मामलों पर संसदीय सलाहकार समिति की अध्यक्षता की

जयशंकर ने विदेश मामलों पर संसदीय सलाहकार समिति की अध्यक्षता की

:   Modified Date:  March 18, 2023 / 08:31 PM IST, Published Date : March 18, 2023/8:31 pm IST

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को भारत की जी-20 अध्यक्षता पर विदेश मामलों के लिए संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शशि थरूर सहित अन्य ने भाग लिया। जयशंकर ने बैठक में शामिल होने वालों की एक सामूहिक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘भारत की जी-20 अध्यक्षता पर विदेश मामलों के लिए संसदीय सलाहकार समिति की अध्यक्षता की। सक्रिय भागीदारी के लिए सदस्यों का धन्यवाद।’’

थरूर ने एक ट्वीट में कहा कि कुछ सदस्यों द्वारा चर्चा का ‘‘अनावश्यक रूप से राजनीतिकरण’’ करने से बैठक कुछ हद तक प्रभावित हुई और गांधी ने उन्हें ‘‘जोरदार जवाब’’ दिया।

थरूर ने कहा, ‘‘जी-20 में भारत की विदेश नीति के उद्देश्यों पर आज विदेश मामलों पर सलाहकार समिति की एक अच्छी बैठक कुछ सदस्यों द्वारा अनावश्यक रूप से चर्चा का राजनीतिकरण करने से प्रभावित हुई। राहुल गांधी ने उन्हें जोरदार जवाब दिया और यह बैठक एक सौहार्दपूर्ण समूह फोटोग्राफ के साथ समाप्त हुई।’’

भाषा आशीष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers