जयशंकर ने हंगरी के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की |

जयशंकर ने हंगरी के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

जयशंकर ने हंगरी के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : May 27, 2022/4:39 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को हंगरी के अपने समकक्ष पीटर जिजार्तो के साथ द्विपक्षीय संबंध, यूक्रेन संघर्ष, हंगरी में भारतीय मेडिकल छात्रों के दाखिले सहित विविध मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की तथा बहु स्तरीय मंचों पर सहयोग मजबूत बनाने पर सहमति जतायी ।

जिजार्तो 26 और 27 मई की दो दिवसीय भारत यात्रा पर कल शाम नयी दिल्ली पहुंचे।

दोनों पक्षों की बैठक के बाद जयशंकर ने आज ट्वीट किया, ‘‘ हंगरी के विदेश मंत्री पीटर जिजार्तो के साथ गर्मजोशी से चर्चा हुई । ऑपरेशन गंगा अभियान के लिये हंगरी के समर्थन की सराहना की । ’’

गौरतलब है कि यूक्रेन के खिलाफ रूस का सैन्य अभियान शुरू होने के बाद इस युद्धग्रस्त पूर्वी यूरोपीय देश से छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिये ऑपरेशन गंगा अभियान चलाया गया था । यूक्रेन में हवाई मार्ग बंद होने के कारण वहां से पोलैंड, हंगरी, रोमानिया जैसे देशों से होते हुए भारतीयों को स्वदेश लाया गया था ।

यूक्रेन में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे थे और वहां रूस के हमले के कारण इन छात्रों की पढ़ाई पर संकट खड़ा हो गया है। छात्रों के मुद्दे पर जयशंकर ने कहा कि उन्होंने हंगरी के विदेश मंत्री के साथ वहां भारतीय मेडिकल छात्रों के दाखिले के मुद्दे पर चर्चा की ।

विदेश मंत्री ने कोविड रोधी भारतीय कोवैक्सीन टीके को हंगरी द्वारा जल्द मान्यता देने और यात्रा समझौते को लेकर उसके खुले विचारों को याद किया ।

जयशंकर ने कहा ‘‘हमने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, शिक्षा और सांस्कृतिक संबंधों के क्षेत्र में सहयोग की समीक्षा की । ’’ उन्होंने कहा कि यह देखकर प्रसन्नता हो रही है कि दोनों देशों के कारोबारी संबंध बढ़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में नये सदस्य के रूप में हंगरी का स्वागत है।

जयशंकर ने कहा कि यूरोपीय संघ के साथ भारत के सम्पर्क में विस्तार के लिए हंगरी की प्रतिबद्धता का वह सम्मान करते हैं ।

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ हमने बहुस्तरीय मंचों पर हमारे दीर्घकालिक सहयोग को मजबूत बनाने पर सहमति व्यक्त की । ’’

भाषा दीपक

दीपक मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers