जयशंकर ने 17वीं सदी की महारानी केतेवन का अवशेष जॉर्जिया को सौंपा

जयशंकर ने 17वीं सदी की महारानी केतेवन का अवशेष जॉर्जिया को सौंपा

जयशंकर ने 17वीं सदी की महारानी केतेवन का अवशेष जॉर्जिया को सौंपा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: July 9, 2021 7:10 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) जॉर्जिया की पुरानी मांग पूरी करते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 17वीं सदी की जॉर्जिया की महारानी संत केतेवन के अवशेष शुक्रवार को जॉर्जिया की सरकार को सौंप दिए।

उनके अवशेष करीब 16 साल पहले गोवा में मिले थे। जयशंकर दो दिन की जॉर्जिया की यात्रा पर हैं। जॉर्जिया पूर्वी यूरोप और पश्चिम एशिया के बीच स्थित रणनीतिक रूप से एक महत्वपूर्ण देश है।

विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश मंत्री डेविड ज़लकालियनी ने तिबलिसी में पूरी गरमजोशी से स्वागत किया। सेंट महारानी केतेवन के पवित्र अवशेष जॉर्जिया के लोगों को सौंप कर अच्छा लग रहा है। भावुक पल था…’’

 ⁠

संत केतेवन 17वीं सदी में जॉर्जिया की महारानी थीं। उनके अवशेष 2005 में पुराने गोवा के संत ऑगस्टिन कांवेंट में मिले थे।

ऐसा माना जाता है कि ये अवशेष 1627 में गोवा लाए गए थे।

भाषा अर्पणा अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में