जामिया मिलिया ने स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए अवेदन तिथि 25 मई तक बढ़ाई

जामिया मिलिया ने स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए अवेदन तिथि 25 मई तक बढ़ाई

  •  
  • Publish Date - May 13, 2022 / 04:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) ने शुक्रवार को स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 25 मई तक बढ़ा दी है ।

इससे पहले नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 13 मई थी।

जेएमआई के सभी पाठ्यक्रमों के लिए पंजीयन कराने की समय सीमा बढ़ा दी गयी है। इन पाठ्यक्रमों में स्नातकोत्तर, स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और डिप्लोमा कार्यक्रम शामिल है ।

हालांकि पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए यह तिथि नहीं बढाई गयी है ।

विश्वविद्यालय ने कहा है कि ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के लिए पंजीकरण की तिथि 22 मई तक बढ़ा दी गयी है।

भाषा रंजन सुरेश

सुरेश