जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने वीरता पुरस्कार विजेताओं के लिए वार्षिक आर्थिक सहायता बढ़ाई |

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने वीरता पुरस्कार विजेताओं के लिए वार्षिक आर्थिक सहायता बढ़ाई

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने वीरता पुरस्कार विजेताओं के लिए वार्षिक आर्थिक सहायता बढ़ाई

:   Modified Date:  January 25, 2023 / 09:15 PM IST, Published Date : January 25, 2023/9:15 pm IST

जम्मू, 25 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश में रहने वाले वीरता पुरस्कार विजेताओं के लिए वार्षिक आर्थिक सहायता राशि में वृद्धि करने की घोषणा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में यहां हुई प्रशासनिक परिषद (एसी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि वीरता पुरस्कार विजेताओं के वार्षिक अनुदान में वृद्धि का प्रस्ताव अन्य पड़ोसी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ समानता लाने और मुद्रास्फीति को ध्यान में रखते हुए किया गया है, क्योंकि इन दरों में अंतिम संशोधन 2008 में किया गया था।

प्रवक्ता ने कहा कि इस निर्णय के अनुसार परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता की वार्षिक आर्थिक मदद को 1,25,000 रुपये से बढ़ाकर 1,75,000 रुपये किया गया है।

इसी तरह अन्य वीरता पुरस्कारों में वृद्धि की गई है और अब महावीर चक्र विजेता को 1,50,000 रुपये, वीर चक्र विजेता को 75,000 रुपये, अशोक चक्र विजेता को 1,50,000 रुपये और कीर्ति चक्र विजेता को 1,50,000 रुपये मिलेंगे।

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)