जम्मू कश्मीर: बारामूला के जंगल से एके-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद
जम्मू कश्मीर: बारामूला के जंगल से एके-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद
श्रीनगर, 22 नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियोंद ने बताया कि बरामद की गई सामग्री में एक एके-47 राइफल, दो एके मैगजीन और एके सीरीज की 54 राउंड शामिल हैं।
अधिकारियों के अनुसार, तलाशी और क्षेत्र में अभियान के दौरान सेना ने उत्तरी कश्मीर जिले के बोनियार क्षेत्र में दरकुंजन गांव के पास एक जंगली इलाके से यह जखीरा बरामद किया।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
भाषा शुभम सुरेश
सुरेश

Facebook



