जम्मू कश्मीर: कड़ी सुरक्षा और सीमित तीर्थयात्रियों के प्रवेश के बीच भद्रवाह में वार्षिक कैलाश यात्रा शुरू
जम्मू कश्मीर: कड़ी सुरक्षा और सीमित तीर्थयात्रियों के प्रवेश के बीच भद्रवाह में वार्षिक कैलाश यात्रा शुरू
जम्मू, 20 अगस्त (भाषा) जम्मू कश्मीर के भद्रवाह में तीन दिवसीय वार्षिक कैलाश यात्रा बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
स्थानीय देवता वासुकी नाग को समर्पित इस तीर्थयात्रा में कैलाश कुंड तक की यात्रा शामिल है। कैलाश कुंड 14,241 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक झील है।
छड़ी मुबारक, प्राचीन वासुकी नाग मंदिर से अनुष्ठानों, मंत्रोच्चार और धार्मिक उत्साह के साथ रवाना हुई। यात्रा भद्रवाह कस्बे से होकर गुजरी जहां जिला विकास समिति के अध्यक्ष धनंतर सिंह कोतवाल, विधायक दलीप सिंह परिहार, पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने तीर्थयात्रियों को गर्मजोशी के साथ रवाना किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संदीप मेहता ने कहा कि सभी रास्तों और लंगर क्षेत्रों को सुरक्षित कर लिया गया है।
मेहता ने कहा, ‘यात्रा भद्रवाह के वासुकीनाग मंदिर से शुरू हो गई है और हयान में रुकेगी। सभी रास्ते सुरक्षित कर लिए गए हैं। लंगर क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।’
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने परामर्श जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘बुज़ुर्गों को यात्रा पर जाने से बचना चाहिए और सभी को यात्रा परामर्श का पालन करना चाहिए।’
अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में बादल फटने और खराब मौसम के कारण एहतियात के तौर पर इस वर्ष सीमित संख्या में ही तीर्थयात्रियों को अनुमति दी गई है।
कार्यक्रम के अनुसार, यात्रा 21 अगस्त को कैलाश कुंड पहुंचने से पहले हयान (नाल्थी) में रुकेगी, जहां श्रद्धालु पवित्र जल में डुबकी लगाएंगे। वापसी यात्रा 22 अगस्त को शुरू होगी।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत

Facebook



