जम्मू कश्मीर में 60 लाख रुपये से अधिक की निवेश ठगी में छह लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

जम्मू कश्मीर में 60 लाख रुपये से अधिक की निवेश ठगी में छह लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

जम्मू कश्मीर में 60 लाख रुपये से अधिक की निवेश ठगी में छह लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल
Modified Date: December 28, 2023 / 05:11 pm IST
Published Date: December 28, 2023 5:11 pm IST

जम्मू, 28 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने हरियाणा की एक निजी कंपनी में 2017 में निवेश करने का लालच देकर निवेशकों से 60 लाख रुपये से अधिक की रकम ठगने के मामले में बृहस्पतिवार को यहां एक अदालत में छह लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा की आर्थिक अपराध इकाई ने ‘स्वर्ण भव्य गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड’ के प्रबंध निदेशक बलविंदर कुमार (हरियाणा निवासी) समेत उसके छह संबद्ध व्यक्तियों के खिलाफ भांदंस की विभिन्न धाराओं के तहत 1266 पृष्ठों का आरोपपत्र दाखिल किया। इस संबंध में 2020 में मामला दर्ज किया गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों ने साजिश रचकर शिकायतकर्ताओं एवं अन्य को अपना पैसा निवेश करने का लालच दिया तथा उनसे हर 15 दिनों पर उनकी जमाराशि पर बोनस आय का एवं जमाकर्ताओं का नेटवर्क बनाने पर अतिरिक्त बोनस का वादा किया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि आरोपपत्र में हरियाणा के सुशील कुमार, संदीप कुमार एवं दीपक सिंह , नयी दिल्ली निवासी सफाली सिंह तथा पंजाब के मानवीर सिंह अन्य नामजद आरोपी हैं।

उन्होंने बताया कि पुलवामा के मोहम्मद यूनिस, श्रीनगर के असरार अहमद, पुंछ के अयाज अहमद और राजौरी के मुश्ताक डार ने जम्मू में अपराध शाखा में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी और आरोप लगाया था कि आरोपी अक्टूबर, 2017 में जम्मू कश्मीर आये थे एवं लोगों को कंपनी में निवेश के वास्ते आकर्षित करने के लिए विभिन्न होटलों में संगोष्ठियां आयोजित की थीं।

प्रवक्ता ने बताया कि लोगों को आश्वासन दिया गया था कि यह कंपनी असली है तथा भारतीय रिजर्व बैंक में पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने तीन महीने के अंदर ही काफी पैसे इकट्ठा किये।

प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस को शिकायत किये जाने के बाद प्राथमिक जांच की गयी जिसमें धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोपों की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई। उसके बाद गहराई से जांच करने के लिए कानून की संबंधित धाराओं के तहत औपचारिक मामला दर्ज किया गया।

भाषा राजकुमार मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में