जम्मू-कश्मीर: मादक पदार्थ तस्कर की पत्नी की 1.11 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
जम्मू-कश्मीर: मादक पदार्थ तस्कर की पत्नी की 1.11 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
पुंछ/जम्मू, 13 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक कथित मादक पदार्थ तस्कर की पत्नी की 1.11 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई पुंछ पुलिस थाने में स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) अधिनियम 111 की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज एक मामले में की गई।
अधिकारियों ने बताया कि कामसार क्षेत्र के सेरी ख्वाजा गांव के कथित मादक पदार्थ तस्कर मोहम्मद इकबाल की पत्नी शहनाज कौसर की संपत्ति में 10 मरला जमीन पर एक तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 1.11 करोड़ रुपये है।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत की गई और सक्षम प्राधिकारी को विधिवत सूचित कर दिया गया है।
भाषा
राखी पवनेश
पवनेश

Facebook



