जम्मू-कश्मीर: बिना अनुमति अनुपस्थित रहने पर स्वास्थ्य विभाग के नौ कर्मचारी निलंबित

जम्मू-कश्मीर: बिना अनुमति अनुपस्थित रहने पर स्वास्थ्य विभाग के नौ कर्मचारी निलंबित

  •  
  • Publish Date - February 6, 2022 / 09:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

जम्मू, छह फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में अनधिकृत तरीके से ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के चलते स्वास्थ्य विभाग के नौ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया, जिनमें दो डॉक्टर भी शामिल हैं। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

रियासी के उपायुक्त चरणदीप सिंह ने अनुपस्थित रहे कर्मचारियों के निलंबन का आदेश जारी किया।

प्रवक्ता ने बताया कि गोटा स्थित जनस्वास्थ्य केंद्र पर कर्मचारियों के अनाधिकृत तरीके से अनुपस्थित रहने के संबंध में कुछ लोगों द्वारा शिकायत की गई थी और सोशल मीडिया पर भी डॉक्टरों समेत अन्य कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने वाले वीडियो सामने आए थे। इसके चलते ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

भाषा शफीक नरेश

नरेश