जम्मू कश्मीर: बडगाम उपचुनाव में पीडीपी उम्मीदवार आगे
जम्मू कश्मीर: बडगाम उपचुनाव में पीडीपी उम्मीदवार आगे
श्रीनगर, 14 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बडगाम विधानसभा उपचुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर शुक्रवार को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उम्मीदवार आगा सैयद महमूद से 2,000 से अधिक मतों के अंतर से आगे हैं।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, छह दौर की मतगणना के अंत तक पीडीपी के मुंतजिर को 8,690 और महमूद को 6,656 वोट मिले। कुल 17 दौर की मतगणना होगी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आगा सैयद मोहसिन 1,132 मतों के साथ छठे स्थान पर रहे। कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं।
उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे बडगाम के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुई।
मंगलवार को हुए उपचुनाव में मतदान प्रतिशत 50.02 फीसदी रहा था। बडगाम विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1.26 लाख पंजीकृत मतदाता थे।
पिछले साल विधानसभा चुनाव में बडगाम और गांदेरबल दोनों सीट से जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा बडगाम सीट खाली किए जाने के बाद इस विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया। अब्दुल्ला ने अपने पारिवारिक गढ़ गांदेरबल को चुना।
भाषा
सिम्मी मनीषा
मनीषा

Facebook



