जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में पुलिस ने अलगाववादी पोस्टर और प्रतिबंधित साहित्य बरामद किया

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में पुलिस ने अलगाववादी पोस्टर और प्रतिबंधित साहित्य बरामद किया

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में पुलिस ने अलगाववादी पोस्टर और प्रतिबंधित साहित्य बरामद किया
Modified Date: December 6, 2025 / 06:55 pm IST
Published Date: December 6, 2025 6:55 pm IST

श्रीनगर, छह दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस ने शनिवार को तलाशी के दौरान एक अलगाववादी संगठन के पोस्टर और कुछ प्रतिबंधित साहित्य सहित अन्य सामग्री बरामद की।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि यूएपी अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में एनआईए अदालत पुलवामा द्वारा जारी तलाशी वारंट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लिटर पुलवामा निवासी मोहम्मद आमिर राठेर की दुकान की तलाशी ली।

प्रवक्ता के अनुसार, पूर्ण पारदर्शिता और उचित प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में चलाया गया।

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपी के परिसर से जेल में बंद शब्बीर शाह की अध्यक्षता वाली जम्मू कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (जेकेडीएफपी) के पोस्टर और प्रतिबंधित साहित्यिक पुस्तकों सहित अन्य सामग्री बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि जब्त सामग्री को विस्तृत जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले के व्यापक आयामों का पता लगाने तथा जब्त सामग्री से जुड़े किसी भी अतिरिक्त संबंध की पुष्टि के लिए आगे की जांच जारी है।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में