झारखंड : आखिरी चरण की तीन सीट के लिए मैदान में 52 उम्मीदवार

झारखंड : आखिरी चरण की तीन सीट के लिए मैदान में 52 उम्मीदवार

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 10:33 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 10:33 PM IST

रांची, 17 मई (भाषा) झारखंड में लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में एक जून को तीन सीट पर होने जा रहे मतदान के लिए 52 उम्मीदवार मैदान में हैं। अधिकारी ने नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख समाप्त होने के बाद शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राजमहल (आरक्षित), दुमका (आरक्षित) और गोड्डा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया सात मई को शुरू हुई थी और केवल तीन उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के.रवि कुमार ने बताया कि दुमका और गोड्डा सीट के लिए 19-19 उम्मीदवार और राजमहल सीट के लिए 14 प्रत्याशी मैदान में हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट के लिए कुल 244 उम्मीदवार मैदान हैं जिनमें से 212 पुरुष, 31 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर हैं।’’

कुमार ने बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में 14 सीट के लिए 240 उम्मीदवार और 2019 में 229 उम्मीदवार मैदान में थे।

उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान राज्य से 116 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और अन्य वस्तुओं बरामद की गई है।

भाषा धीरज माधव

माधव