दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के बाद झारखंड विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के बाद झारखंड विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
रांची, पांच दिसंबर (भाषा) झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन शुक्रवार को दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
अब सदन की कार्यवाही सोमवार को होगी और 11 दिसंबर को सत्र समाप्त होगा। इस सत्र में पांच कार्य दिवस निर्धारित हैं।
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट, विनियोग विधेयक की प्रस्तुति, चर्चा और उस पर मत विभाजन तथा संबंधित विधेयकों को पारित करने की तिथि आठ दिसंबर निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि सभी सदस्य सत्र के दौरान सक्रिय और सकारात्मक भूमिका निभाएंगे। हमारी चर्चाएं और निर्णय तभी सार्थक होंगे, जब वे आम लोगों के जीवन में सुधार लाएं।’’
विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि शुक्रवार को कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि प्रश्नकाल भी आठ दिसंबर से शुरू होगा, जबकि 10 और 11 दिसंबर की तिथि सरकारी तथा अन्य आधिकारिक कामकाज के लिए निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि अंतिम दिन 11 दिसंबर को गैर-सरकारी (निजी) सदस्य कामकाज के लिए निर्धारित किया गया है।
अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इस प्रकार, यह सत्र प्रश्नकाल, वित्तीय दायित्वों, विधायी कार्य और निजी सदस्य विधेयकों के बीच पर्याप्त संतुलन सुनिश्चित करता है। सत्र के दौरान इन बिंदुओं पर हम अत्यंत गंभीरता और गहराई से विचार-विमर्श करेंगे।’’
सदन की कार्यवाही स्थगित किये जाने से पहले सदस्यों ने हाल ही में दिवंगत हुए नेताओं, कलाकारों, लेखकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, वैज्ञानिकों, उद्योगपतियों, झारखंड के शहीद जवानों और आम नागरिकों की स्मृति में एक मिनट का मौन रखा।
सदन में सदस्यों ने बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र, गोवर्धन असरानी, पंकज धीर और सतीश शाह; नेता सत्यपाल मलिक; मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री डी. डी. लापांग; सलाउद्दीन अंसारी; पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल; बेंजामिन लाकड़ा आदि को भी श्रद्धांजलि दी।
सदन के सदस्यों ने दिल्ली में लाल किले के पास बम विस्फोट में मारे गए लोगों और सऊदी अरब में उमरा करने गए भारतीय जायरीनों की बस दुर्घटना में हुई मौत पर भी शोक जताया।
महतो ने आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के मकसद से बृहस्पतिवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।
बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर और अन्य नेता शामिल हुए।
किशोर ने कहा, ‘‘सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सत्र के निर्धारित कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता ने द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा के लिए दिए गए समय को बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया।
भाषा यासिर नरेश दिलीप
दिलीप

Facebook



