झारखंड: अलग-अलग दुर्घटनाओं में दंपति और एक अन्य की मौत
झारखंड: अलग-अलग दुर्घटनाओं में दंपति और एक अन्य की मौत
बोकारो/मेदिनीनगर (झारखंड), 11 सितंबर (भाषा) झारखंड के बोकारो और पलामू जिलों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बालीडीह थाना क्षेत्र के गोविंद मार्केट के पास हुई पहली घटना में एक दंपति की मौत हो गई।
बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार ने कहा, ‘‘संजीव कुमार अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर घर से निकले थे और कुछ ही दूरी पर एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।’’
उन्होंने बताया कि घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि पलामू जिले में पाटन थाना अंतर्गत भुनवा गांव के समीप एक किशोर की कार बिजली के खंभे से टकरा गई और इस घटना में किशोर की मौत हो गई।
पुलिस ने किशोर की पहचान पाटन थाना क्षेत्र के बरसैता गांव निवासी धीरेन्द्र कुमार के रूप में की है।
मेदिनीनगर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मणिभूषण प्रसाद ने कहा, ‘‘धीरेंद्र यहां पाटन थाने के अंतर्गत भुड़वा गांव में अपने नानी के घर जा रहा था। भुनवा गांव के पास उसने कार पर नियंत्रण खो दिया और एक खंभे से टकरा गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।’’
भाषा यासिर माधव
माधव

Facebook



