झारखंड: नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लोगों को ठगने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
झारखंड: नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लोगों को ठगने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
गोड्डा, छह दिसंबर (भाषा) झारखंड के गोड्डा जिले में छात्रों और नौकरी चाहने वालों को रोजगार दिलवाने का झांसा देकर ठगने के आरोप में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को गोड्डा टाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रूपियामा इलाके में छापेमारी की और महेशपुर निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गोड्डा के अनुमंडल स्तरीय पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अशोक कुमार ने कहा, ‘हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने आईआरसीटीसी (रेल ऐप) के नाम पर एक फर्जी कार्यालय स्थापित किया है और बेरोजगार युवाओं को नौकरी का लालच दे रहे हैं।’
उन्होंने बताया कि करीब 150 लोगों से कथित तौर पर एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह के कुछ सदस्य दुमका जिले के रहने वाले हैं।
कुमार ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।’
इस संबंध में गोड्डा टाउन पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भाषा
राखी माधव
माधव

Facebook



