झारखंड: शाकाहारी ग्राहक को ‘नॉनवेज’ बिरयानी परोसने पर रेस्तरां मालिक की गोली मारकर हत्या

झारखंड: शाकाहारी ग्राहक को ‘नॉनवेज’ बिरयानी परोसने पर रेस्तरां मालिक की गोली मारकर हत्या

झारखंड: शाकाहारी ग्राहक को ‘नॉनवेज’ बिरयानी परोसने पर रेस्तरां मालिक की गोली मारकर हत्या
Modified Date: October 19, 2025 / 04:23 pm IST
Published Date: October 19, 2025 4:23 pm IST

रांची, 19 अक्टूबर (भाषा) रांची में शाकाहारी ग्राहक को कथित तौर ‘नॉनवेज’ (मांसाहारी) बिरयानी परोसने के बाद 47 वर्षीय एक होटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रवीण पुष्कर ने बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब 11.30 बजे हुई, जब एक ग्राहक ने कांके-पिठोरिया रोड स्थित होटल से शाकाहारी बिरयानी मांगी और पार्सल लेकर चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह कुछ अन्य लोगों के साथ वापस आया और शिकायत की कि उसे ‘नॉनवेज’ बिरयानी परोसी गई।

उन्होंने बताया कि रेस्तरां मालिक की पहचान विजय कुमार नाग (47) के रूप में हुई है। पुष्कर ने बताया कि जब वह (रेस्तरां मालिक) एक मेज पर खाना खा रहे थे, तभी हमलावरों में से एक ने उन पर गोली चला दी और एक गोली उनके सीने में लगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृत व्यक्ति कांके थाना क्षेत्र के भिट्ठा का निवासी था।

उन्होंने बताया कि शव को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।

कांके पुलिस थाने के प्रभारी प्रकाश रजक ने बताया, ‘रविवार सुबह गुस्साए स्थानीय लोगों ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कुछ देर के लिए कांके-पिठोरिया रोड को जाम कर दिया। बाद में जब हमने उन्हें आश्वासन दिया कि हमलावरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा, तब उन्होंने जाम हटाया।’

उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे कोई अन्य मकसद तो नहीं था, इसका पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

भाषा

प्रचेता दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में