झारखंड: सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 51 लाख रुपये ठगे

झारखंड: सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 51 लाख रुपये ठगे

झारखंड: सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 51 लाख रुपये ठगे
Modified Date: December 9, 2025 / 09:10 pm IST
Published Date: December 9, 2025 9:10 pm IST

कोडरमा(झारखंड), नौ दिसंबर (भाषा) झारखंड के कोडरमा जिले में 62 वर्षीय एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 51 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित की पहचान कोडरमा शहर निवासी सुरेश प्रसाद गुप्ता के रूप में की गई है। यह मामला मंगलवार को तब सामने आया जब भाजपा विधायक नीरा यादव ने इस मुद्दे को राज्य विधानसभा में उठाया।

कोडरमा पुलिस थाना के प्रभारी विकास पासवान ने बताया, ‘‘ पीड़ित ने तीन दिसंबर को एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके अनुसार, साइबर अपराधियों ने दो दिसंबर को उन्हें फोन किया और दावा किया कि उनके नाम से खुले बैंक खाते में 6.2 करोड़ रुपये के अवैध लेनदेन का पता चला है।’’

 ⁠

इसके बाद, जालसाजों ने गुप्ता और उनकी पत्नी पर अपने सभी वित्तीय विवरण का खुलासा करने के लिए दबाव डाला। अधिकारी ने कहा, जब दंपति ने आपत्ति जताई तो उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने और वारंट जारी करने की धमकी दी गई।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुकदमे के डर से पीड़ित ने आरटीजीएस के जरिए कुल 51 लाख रुपये मध्य प्रदेश स्थित एक खाते में अंतरण कर दिए।

पुलिस ने बताया कि उसने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा तान्या धीरज

धीरज


लेखक के बारे में