झारखंड : कुएं की जहरीली गैस से तीन मजदूरों की मौत, एक गंभीर |

झारखंड : कुएं की जहरीली गैस से तीन मजदूरों की मौत, एक गंभीर

झारखंड : कुएं की जहरीली गैस से तीन मजदूरों की मौत, एक गंभीर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : June 28, 2022/2:31 pm IST

गिरिडीह, 28 जून (भाषा) झारखंड के गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र स्थित बरबाबाद गांव में मंगलवार सुबह एक कुंए की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की कथित तौर पर जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

देवरी थाने के प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि मंगलवार सुबह बरबाबाद गांव में एक गहरे कुंए की सफाई की जा रही थी, तभी जहरीली गैस के रिसाव से वहां काम कर रहे सभी चार मजदूर बेहोश हो गए।

चौधरी के मुताबिक, आसपास के लोग मजदूरों को अस्पताल ले जा पाते, इससे पहले ही तीन ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य को इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि चौथा मजदूर अभी भी बेहोश है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। चौधरी के अनुसार, हादसे में मारे गए तीनों मजदूरों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और मामले की जांच जारी है।

भाषा

सं इन्दु

मनीषा पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers