Jio Recharge Plans: Jio ने ग्राहकों को दिया जोर का झटका, अब नहीं मिलेगा इस सस्ते प्लान का फायदा, यहां देखें पूरी लिस्ट..
Jio Recharge Price Hike: Jio ने ग्राहकों को दिया जोर का झटका, अब नहीं मिलेगा इस सस्ते प्लान का फायदा, देखें पूरी लिस्ट
Reliance Jio became number 1
Jio Recharge Price Hike: नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनी जियो अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए आए दिन सस्ते दामों में अच्छे प्लान लेकर आते हैं। वहीं ग्राहकों को भी कम दामों में ज्यादा वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की तलाश रहती हैं। इसी बीच जियो ने अपने ग्राहकों बड़ा झटका दिया है। दरअसल, 3 जुलाई से जियो अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स को महंगा करने वाला है। कंपनी तीन जुलाई से मोबाइल सेवाओं की दरों में 12 से 27 प्रतिशत की वृद्धि करेगी।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में यह जानकारी दी। जियो लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद मोबाइल सेवा दरों में पहली बार बढ़ोतरी करने जा रही है। रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने बयान में कहा कि नई योजनाओं की शुरुआत उद्योग नवोन्मेषण को आगे बढ़ाने और 5जी और एआई प्रौद्योगिकी में निवेश के माध्यम से पर्यावरण अनुकूल वृद्धि को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है।” कंपनी ने लगभग सभी योजनाओं में मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ा दी हैं।
सबसे कम रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 19 रुपये की जा रही है। यह एक जीबी डाटा ‘ऐड-ऑन-पैक’ पैक है, जिसकी कीमत 15 रुपये से लगभग 27 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बताया कि 75 जीबी पोस्टपेड डेटा प्लान की कीमत अब 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये हो जाएगी। जियो ने 84 दिन की वैधता वाले लोकप्रिय 666 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़ाकर 799 रुपये कर दी है।
Jio Recharge Price Hike: वार्षिक रिचार्ज प्लान की कीमतें 20-21 प्रतिशत बढ़कर 1,559 रुपये से 1,899 रुपये और 2,999 रुपये से 3,599 रुपये हो जाएंगी। कंपनी के बयान के अनुसार, “सभी दो जीबी प्रतिदिन और उससे अधिक प्लान पर अनलिमिटेड 5जी डेटा उपलब्ध होगा। नई योजनाएं तीन जुलाई, 2024 से प्रभावी होंगी और इन्हें सभी मौजूदा टचपॉइंट और चैनल से चुना जा सकता है।”

Facebook



