जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बाढ़ प्रभावितों के लिए व्यापक पुनर्वास पैकेज की मांग की

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बाढ़ प्रभावितों के लिए व्यापक पुनर्वास पैकेज की मांग की

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बाढ़ प्रभावितों के लिए व्यापक पुनर्वास पैकेज की मांग की
Modified Date: September 29, 2025 / 07:46 pm IST
Published Date: September 29, 2025 7:46 pm IST

जम्मू, 29 सितंबर (भाषा) कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और जम्मू क्षेत्र में अगस्त में आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों में पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए व्यापक पैकेज की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

बारिश से प्रभावित जम्मू-कश्मीर में पिछले महीने से बादल फटने, अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 150 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई है। 4000 से ज़्यादा मकानों, 70 पुलों और 3000 किलोमीटर से ज़्यादा सड़कों सहित बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने इसके कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रमन भल्ला के नेतृत्व में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की।’

 ⁠

उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर में हाल में आई प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों और किसानों के कल्याण संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने केंद्र सरकार से एक व्यापक राहत, पुनर्वास, पुनर्स्थापन और पुनर्निर्माण पैकेज का अनुरोध करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए विशेषज्ञों की एक उच्च-स्तरीय टीम के गठन का भी अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल ने क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत तथा जम्मू-कश्मीर में महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को पूरा करने की भी मांग की।

उपराज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि बातचीत के दौरान उठाए गए मुद्दों को शीघ्र समाधान के लिए प्राथमिकता के आधार पर उठाया जाएगा।

भाषा आशीष वैभव

वैभव


लेखक के बारे में