जेएनयू में स्नातक के विद्यार्थियों का पहला सेमेस्टर सात नवंबर से शुरू होगा |

जेएनयू में स्नातक के विद्यार्थियों का पहला सेमेस्टर सात नवंबर से शुरू होगा

जेएनयू में स्नातक के विद्यार्थियों का पहला सेमेस्टर सात नवंबर से शुरू होगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : September 30, 2022/9:29 pm IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में स्नातक (यूजी) के विद्यार्थियों का पहला सेमेस्टर सात नवंबर से शुरू होगा। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के जरिए अपने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए बुधवार से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी।

अधिकारी ने कहा, “ पंजीकरण प्रक्रिया 27 सितंबर को शुरू हुई थी और 12 अक्टूबर तक जारी रहेगी।”

जेएनयू ने इस साल सीयूईटी के जरिए स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला देने का फैसला किया था। विश्वविद्यालय में करीब 10 स्नातक पाठ्यक्रम हैं, जिनमें से ज्यादातर विदेशी भाषाओं में बीए (ऑनर्स) से संबंधित हैं।

अधिकारी ने कहा कि यूजी के विद्यार्थियों के लिए सात नवंबर से पहला सेमेस्टर शुरू होगा। उनके मुताबिक, 17 अक्टूबर को दाखिले के लिए पहली मेधा सूची जारी की जाएगी।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)