जेएनयूएसयू ने विश्वविद्यालय से परिसर में कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करने में देरी के बारे में पूछा |

जेएनयूएसयू ने विश्वविद्यालय से परिसर में कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करने में देरी के बारे में पूछा

जेएनयूएसयू ने विश्वविद्यालय से परिसर में कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करने में देरी के बारे में पूछा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : January 7, 2022/10:25 pm IST

नयी दिल्ली सात जनवरी (भाषा) दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि का हवाला देते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिख कर परिसर में कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करने में हो रही देरी पर सवाल उठाया है ।

हालांकि, विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार ने अभी तक केंद्र के लिए ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी है ।

छात्रों के निकाय ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने पिछले साल जेएनयू को विश्वविद्यालय के उपयोग के लिए पृथक-वास सुविधाओं के साथ एक कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया था।

छात्र संघ ने दावा किया है कि नवीनतम लहर में, विश्वविद्यालय के कम से कम 10 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि हुयी है ।

पत्र में कहा गया है, ‘‘ओमीक्रोन स्वरूप के कारण संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है, हालांकि, उच्च न्यायालय के आदेश के आठ महीने बाद भी जेएनयू प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आयी है ।’’

भाषा रंजन माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)