जम्मू-कश्मीर में डिजिटल होगी सरकारी नौकरियों के लिए रोजगार सत्यापन प्रक्रिया |

जम्मू-कश्मीर में डिजिटल होगी सरकारी नौकरियों के लिए रोजगार सत्यापन प्रक्रिया

जम्मू-कश्मीर में डिजिटल होगी सरकारी नौकरियों के लिए रोजगार सत्यापन प्रक्रिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : May 22, 2022/8:36 pm IST

श्रीनगर, 22 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर में सरकारी विभागों में विभिन्न पदों के लिए हाल ही में चुने गए उम्मीदवारों को अपने कार्मिक सत्यापन रोल (पीवीआर) ऑनलाइन जमा करने की सुविधा प्रदान करने के लिए एक वेब-आधारित एप्लिकेशन विकसित किया गया है।

जून की शुरुआत से लागू होने वाली नयी व्यवस्था राज्य के विभिन्न विभागों में नियुक्त हुए नए अधिकारियों को अपने कार्मिक सत्यापन रोल को डिजिटल तरीके से जमा करने की सुविधा प्रदान करेगी। इससे पहले इस प्रक्रिया में उम्मीदवारों को प्रत्यक्ष रूप से अपने दस्तावेजों को जमा कराना होता था।

सामान्य प्रशासनिक विभाग (जीएडी) द्वारा जारी एक आदेश में प्रमुख सचिव मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि इस प्रक्रिया के लिए ‘कर्मचारी सत्यापन प्रणाली (ईवीएस)’ नामक एक एप्लिकेशन विकसित किया गया है।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers