एकता दौड़ में शामिल हों, अखंड भारत के सरदार पटेल के दृष्टिकोण का सम्मान करें: प्रधानमंत्री मोदी

एकता दौड़ में शामिल हों, अखंड भारत के सरदार पटेल के दृष्टिकोण का सम्मान करें: प्रधानमंत्री मोदी

एकता दौड़ में शामिल हों, अखंड भारत के सरदार पटेल के दृष्टिकोण का सम्मान करें: प्रधानमंत्री मोदी
Modified Date: October 27, 2025 / 10:00 am IST
Published Date: October 27, 2025 10:00 am IST

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नागरिकों से अखंड भारत के निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाने के लिए 31 अक्टूबर को एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) में शामिल होने का आग्रह किया।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘31 अक्टूबर को एकता दौड़ में शामिल हों और एकजुटता की भावना का उत्सव मनाएं! आइए, सरदार पटेल के अखंड भारत के दृष्टिकोण का सम्मान करें।’’

31 अक्टूबर, 1875 को जन्मे पटेल एक स्वतंत्रता सेनानी और स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री एवं उप-प्रधानमंत्री थे। उन्होंने स्वतंत्रता के बाद 500 से अधिक रियासतों के भारत संघ में विलय में अहम भूमिका निभाई थी।

 ⁠

पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर को गुजरात में केवड़िया के पास राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का नेतृत्व करेंगे।

प्रधानमंत्री ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ रेडियो संबोधन में कहा था कि इस बार 31 अक्टूबर विशेष है क्योंकि इस दिन सरदार पटेल की 150वीं जयंती है।

सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर देश भर में ‘एकता दौड़’ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

भाषा सिम्मी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में