बीकानेर में भारत और ओमान की सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास |

बीकानेर में भारत और ओमान की सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास

बीकानेर में भारत और ओमान की सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : August 12, 2022/10:19 pm IST

बीकानेर, 12 अगस्त (भाषा) राजस्थान में बीकानेर जिले के महाजन फायरिंग फील्ड रेंज में भारतीय सेना और ओमान की रॉयल आर्मी के जवानों ने संयुक्त युद्धाभ्यास किया।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि संयुक्त अभ्यास ‘‘अल नजाह’’ एक अगस्त को शुरू हुआ और इसका समापन समारोह शनिवार को होगा।

उन्होंने बताया कि दोनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास तीन चरणों में आयोजित किया गया।

पहले चरण में हथियार, उपकरण और सामरिक अभ्यासों से एक-दूसरे का परिचय कराया गया। दूसरे चरण में युद्ध प्रशिक्षक, संयुक्त अभ्यास की प्रक्रिया तैयार करना और उसे व्यवहार में लाना शामिल था।

संयुक्त अभ्यास में भाग ले रहे भारतीय सेना की यूनिट के कमांडिंग अफसर कर्नल आदित्य कुमार ने शुक्रवार को कहा कि 48 घंटे के अभ्यास का अंतिम चरण जारी है, जिस पर दोनों सेनाएं संयुक्त एकीकृत पलटन के रूप में काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सेनाओं ने सचल वाहन जांच चौकी की स्थापना की, तलाशी अभियान चलाया और पैदल सेना के लड़ाकू वाहन ने युद्धाभ्यास किया है।

उन्होंने बताया कि घेरेबंदी और तलाशी अभियान के दौरान लक्षित घर में विद्रोहियों को बेअसर करने के लिये संयुक्त दलों ने हवाई अभ्यास किया ।

भाषा कुंज सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers