जुबिन गर्ग को मरणोपरांत डॉक्टर आफ लिटरेचर की मानद उपाधि
जुबिन गर्ग को मरणोपरांत डॉक्टर आफ लिटरेचर की मानद उपाधि
गुवाहाटी, 9 दिसंबर (भाषा) प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग को कॉटन यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को मरणोपरांत डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (डी. लिट.) की मानद उपाधि प्रदान की।
राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह के दौरान डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि प्रदान की। दिवंगत गायक एवं अभिनेता जुबिन गर्ग की बहन डॉ. पाल्मे बड़ठाकुर ने यह मानद उपाधि प्राप्त की।
डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि प्राप्त करने के बाद बड़ठाकुर ने कहा, ‘यह एक शैक्षणिक सम्मान है और परिवार को उन पर बहुत गर्व है। उनकी अनुपस्थिति में इसे प्राप्त करना एक भावुक क्षण है।’’
बड़ठाकुर ने दावा किया कि गायक ने अपने जीवनकाल में सभी की मदद की थी, लेकिन पिछले तीन महीनों में, ‘‘हमें एहसास हुआ कि लोग उनका कैसे फायदा उठाते थे।’’
गायक की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मृत्यु हो गई थी। सरकार ने उनकी मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है और 12 दिसंबर को आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।
बड़ठाकुर ने कहा कि परिवार अब एक मजबूत आरोप पत्र और दोषियों पर मुकदमा चलाए जाने की उम्मीद कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम बस यही चाहते हैं कि उन्हें न्याय मिले। हमें जांच पर भरोसा है और 12 दिसंबर को आरोपपत्र के विवरण का पता चल जाएगा।’’
मंगलवार को कॉटन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में, राज्यपाल ने प्रख्यात असमिया लेखक और विद्वान रंजीत कुमार देव गोस्वामी को साहित्य और सांस्कृतिक अध्ययन में उनके योगदान के लिए मानद डी. लिट (ऑनोरिया कौसा) की उपाधि प्रदान की।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप

Facebook



