देहरादून के निजी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर ने खुदकुशी की

देहरादून के निजी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर ने खुदकुशी की

  •  
  • Publish Date - May 19, 2024 / 05:04 PM IST,
    Updated On - May 19, 2024 / 05:04 PM IST

देहरादून, 19 मई (भाषा) यहां के एक निजी मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर ने कथित तौर पर किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम पटेल नगर क्षेत्र में स्थित महंत इन्द्रेश अस्पताल के जेआरडी छात्रावास में हुई जहां डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) प्रथम वर्ष की पढ़ाई करने वाले दिवेश गर्ग (27) ने कथित तौर पर किसी विषाक्त का सेवन कर लिया।

गर्ग मूलरूप से हरियाणा के पलवल का रहने वाला था।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

उसने बताया कि परिजन घटना से सदमे में हैं और अभी कुछ बता नहीं पा रहे है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकेगा।

भाषा दीप्ति दीप्ति खारी

खारी