कांवड़ यात्रा: दिल्ली सरकार कांवड़ियों की सहूलियत के लिए 175 शिविर लगवाएगी |

कांवड़ यात्रा: दिल्ली सरकार कांवड़ियों की सहूलियत के लिए 175 शिविर लगवाएगी

कांवड़ यात्रा: दिल्ली सरकार कांवड़ियों की सहूलियत के लिए 175 शिविर लगवाएगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : June 28, 2022/7:37 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) दिल्ली सरकार कांवड़ियों की सुविधा के लिए 175 शिविर स्थापित कराएगी, ताकि आगामी कांवड़ यात्रा के दौरान उन्हें कोई असुविधा ना हो। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कोविड-19 महामारी के कारण कांवड़ यात्रा इस साल 14 जुलाई से 26 जुलाई तक दो साल के अंतराल के बाद आयोजित की जाएगी। कांवड़िया (भगवान शिव के भक्त) यात्रा के तहत अपने क्षेत्रों के शिव मंदिरों में चढ़ाने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार से गंगाजल लेकर आते हैं।

अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को यहां दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों की बैठक हुई। यह निर्णय लिया गया कि कांवड़ियों की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सरकार कांवड़ियों के लिए 175 शिविर लगवाएगी।

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सोमवार को कहा था कि राज्य में आगामी कांवड़ यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाएगी और करीब 10,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।

भाषा संतोष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)