कर्नाटक: पुलिसकर्मियों के कदाचार के बढ़ते मामलों के बीच उनकी पृष्ठभूमि की जांच के आदेश दिए गए

कर्नाटक: पुलिसकर्मियों के कदाचार के बढ़ते मामलों के बीच उनकी पृष्ठभूमि की जांच के आदेश दिए गए

कर्नाटक: पुलिसकर्मियों के कदाचार के बढ़ते मामलों के बीच उनकी पृष्ठभूमि की जांच के आदेश दिए गए
Modified Date: December 6, 2025 / 01:11 pm IST
Published Date: December 6, 2025 1:11 pm IST

बेंगलुरु, छह दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक एम ए सलीम ने डकैती, चोरी और धोखाधड़ी में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी पुलिस इकाइयों को पुलिस बल में कदाचार को रोकने के लिए नियमित रूप से पृष्ठभूमि की जांच, निष्ठा मूल्यांकन और काउंसलिंग करने का निर्देश दिया।

सलीम ने चेतावनी दी कि आपराधिक कृत्यों में लिप्त पाए जाने वाले हर पुलिस अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ ‘कड़ी’ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस महानिदेशक ने पांच दिसंबर को सभी पुलिस अधीक्षकों, क्षेत्रीय प्रमुखों और पुलिस आयुक्तों को जारी एक परिपत्र में कहा कि आपराधिक या अवैध गतिविधियों में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

 ⁠

उन्होंने हाल की घटनाओं का हवाला दिया, जिनमें दावणगेरे और बेंगलुरु का मामला शामिल था।

दावणगेरे में दो पुलिस उपनिरीक्षकों को पुलिस महानिरीक्षक दस्ते का अधिकारी बनकर एक स्वर्ण व्यापारी को लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, वहीं गोविंदपुरा के एक कांस्टेबल को नकदी प्रबंधन फर्म के एक पूर्व कर्मचारी के साथ मिलीभगत कर सुनियोजित तरीके से नकदी लूट में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया।

सलीम ने कहा, ‘‘ये घटनाएं पुलिस बल को शर्मसार करती हैं, जनता के विश्वास को ठेस पहुंचाती हैं और संपूर्ण कानून प्रवर्तन तंत्र की ईमानदारी पर संदेह पैदा करती हैं।’’

परिपत्र के अनुसार, महानिदेशक एवं महानिरीक्षक सलीम ने इकाई अधिकारियों को सभी अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की पृष्ठभूमि की नियमित जांच एवं आचरण-व्यवहार का आकलन करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने विभाग को नैतिक आचरण, कानूनी जिम्मेदारियों और भ्रष्टाचार एवं कदाचार के परिणामों पर जागरूकता सत्र एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश भी दिया।

भाषा जितेंद्र सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में