कर्नाटक में अंजलि हत्या मामले में पुलिस उपायुक्त निलंबित

कर्नाटक में अंजलि हत्या मामले में पुलिस उपायुक्त निलंबित

  •  
  • Publish Date - May 19, 2024 / 10:45 PM IST,
    Updated On - May 19, 2024 / 10:45 PM IST

(तस्वीर के साथ)

हुबली (कर्नाटक), 19 मई (भाषा) हुबली-धारवाड़ के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एम राजीव को अंजलि अंबिगेरा हत्या मामले में निलंबित कर दिया गया है। शीर्ष पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अंजलि (20) की उसके पड़ोसी गिरीश सावंत (23) ने प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने पर 15 मई को कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

इससे पहले भी, इसी तरह की घटना में नेहा हिरेमथ की हत्या कर दी गई थी। नेहा (23) की 18 अप्रैल को हुबली में कॉलेज परिसर में उसके पूर्व सहपाठी फयाज खोडुनाइक ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी।

राजीव हुबली-धारवाड़ शहर के डीसीपी (कानून-व्यवस्था) थे।

हत्या से एक सप्ताह पहले अंजलि की मां ने गिरीश के खिलाफ उसे परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हुबली-धारवाड़ के पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए डीसीपी को निलंबित कर दिया।

इस घटना को लेकर शहर में तनावपूर्ण माहौल के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) आर हितेंद्र ने रविवार को नेहा हिरेमथ और अंजलि अंबिगेरा के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने हुबली-धारवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

भाषा आशीष राजकुमार

राजकुमार