कर्नाटक: आवासीय स्कूल में सात साल के बच्चे की आग दुर्घटना में मौत
कर्नाटक: आवासीय स्कूल में सात साल के बच्चे की आग दुर्घटना में मौत
मदिकेरी (कर्नाटक), नौ अक्टूबर (भाषा) कोडागु जिले के एक आवासीय विद्यालय में आग लगने की घटना में सात वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आग तड़के यहां के पास हर मंदिर स्कूल में लगी और आवासीय विद्यालय में रहने वाले बाकी 29 छात्रों को बचा लिया गया है।
पीड़ित की पहचान मदिकेरी तालुक के चेट्टीमनी गांव के कक्षा दो के छात्र पुष्पक (सात) के रूप में हुई है। मदिकेरी अग्निशमन केंद्र के दमकलकर्मियों ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘इस आवासीय विद्यालय में 29 छात्र थे। इस बच्चे को छोड़कर बाकी सभी सुरक्षित हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है, हालांकि प्रारंभिक तौर पर ऐसा लग रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था।’
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और निरीक्षण किया।
भाषा प्रचेता वैभव
वैभव

Facebook



